लखनऊ, दिसम्बर 19 -- इटौंजा। नगर पंचायत इटौंजा में दो करोड़ रुपये की लागत से बारात घर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी ने हवन पूजन कर बारात घर के निर्माण कार्य को शुरू किया। बारात घर का निर्माण कार्य शुरू होने से नागरिकों में खुशी है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया इटौंजा निवासियों को 40 साल से अधिक समय से बारात घर की समस्या थी। यह मांग काफी अरसे से की जा रही थी जो आज पूरी हो गई। दो करोड रुपए की लागत से नगर पंचायत इटौंजा के वार्ड नंबर पांच में विवाह घर का निर्माण कार्य नींव पूजन कर शुरू किया गया। अधिशासी अधिकारी सुदीप कुमार यादव ने बताया जल्द ही बारात घर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...