लखनऊ, अगस्त 2 -- बीकेटी के इटौंजा ब्लॉक के अमानीगंज में कई दिनों से जंगली जीव के फुटेज देखे जाने से दहशत में रह रहे ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। शनिवार को एक बार फिर से सीसी फुजेट के इमेज की गहनता से जांच की गई। जांच में ब्लैक कैट की संभावना को दरकिनार करते हुए फुटेज में पागल कुत्ता होने की पुष्टि हुई है। बीकेटी के क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि घनी आबादी के बीच बस्ती बसी हैं। वहां पर टीम भेजकर कॉबिंग कराई गई। कहीं से भी किसी भी जानवर के पगमार्ग नहीं मिले। हल्के नाखून के पगचिह्न दिखाई दिए हैं। इसके अलावा गांव वालों की ओर से उपलब्ध कराई गई सीसीटीवी के फुटेज को बारीके से जांच किया गया। जहां गांव में घूमने वाला पागल कुत्ता पाया गया। ऐसी स्थिति में बाघ या अन्य हिंसक अथवा जंगली जानवर होने की पुष्टि नहीं हुई।

हिंदी हिन्द...