लखनऊ, मई 24 -- इटौंजा के सिंघामऊ व कुंडापुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर 80 हजार रुपए नगद व घरेलू सामान उठा ले गए। आए दिन क्षेत्र में चोरी का आरोप लगा इटौंजा थाने में ग्रामीणों ने नारेबाजी की। सिंघामऊ निवासी सब्जी विक्रेता सोनू के मुताबिक शुक्रवार रात को वह घर में सो रहे थे। खटपट सुन उनकी नींद खुल गई। वह उठे तो कुछ लोग कमरे में थे और सामान बटोर रहे थे। चीख पुकार मचाते हुए उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जब तक शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आते वह धक्का देकर उन्हें भाग निकला। अलमारी में रखे 80 हजार रुपए वह अन्य कीमती सामान गायब था। वहीं, कुंडापुर निवासी मजदूर सुरेश गुप्ता के मुताबिक घर पर ताला लगाकर वह बेटी की ससुराल लोधोली गए थे। शनिवार सुबह घर लौटे तो देखा कि छत पर रखा टिन शेड कटा हुआ था। चोर घर में रखा बर्तन व सामान चोरी कर ले ग...