लखनऊ, नवम्बर 24 -- इटौंजा के चक पृथ्वीपुर गांव में सोमवार रात चोरों ने पांच बिजली खंभों के तार चोरी कर लिए। इससे 25 घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार चोर बिंद्रा के नलकूप से कुलदीप के खेत तक लगे पांच खंभे से तार काटकर ले गए। इससे दो निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है, जिसका सीधा असर किसानों की सिंचाई व्यवस्था पर पड़ा है और उनकी फसलों पर संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक यह पहली घटना नहीं है। छह माह पहले चांदपुर खानीपुर ग्राम पंचायत में भी एक दर्जन पोलों से तार चोरी हुए थे। नागरिकों ने बताया कि उनमें से पांच पोलों पर अभी तक तार नहीं लग सके हैं। ग्रामीणों ने इटौंजा पावर हाउस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोई ध्यान न...