लखनऊ, सितम्बर 10 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा क्षेत्र के सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के निकट मानपुर में लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को बुधवार को बुलडोजर से हटाने का काम शुरू हो गया। इससे पहले तहसील प्रशासन और एनएचएआई की ओर से मंडी के व्यापारियों को कई बार दुकाने हटाने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका था। इसके बाद भी दुकानदार व अढ़तियों ने दुकाने नहीं हटाई। टोल प्लाजा के करीब लगने वाली इस सब्जी मंडी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर ही जाम लग जाता है। जाम के साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। इसको लेकर तहसील प्रशासन व एनएचएआई द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी अवैध सब्जी मंडी के व्यापारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बुधवार को एनएचएआई द्वारा अवैध मंडी को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। एनएचएआई की ओर से मंडी हटाए जाने कार्रवाई शुरू हो...