चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटोर पंचायत के स्कूल मैदान परिसर में रनिंग स्टार क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से होगा। जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को उप प्रमुख विनय प्रधान, ग्राम मुंडा लखन हेंब्रम, वार्ड सदस्य मनोज कोया द्वारा किया जाएगा। जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी एवं विधायक सुखराम उरांव उपस्थित होंगे। प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 70 हजार नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया जायेगा। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 हजार, चौथा पंचवां एवं छठवां स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 48 टी...