नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गांव में छह फीसदी किसान आबादी वाले सेक्टर को विकसित करने के लिए मुख्य सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे सेक्टर के साथ इटेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भी सीवर की व्यवस्था दुरुस्त होगी। प्राधिकरण ने किसान आबादी के अन्य सेक्टरों में भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना बनाई है। दरअसल जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को छह फीसदी विकसित भूखंड देने का नियम है। जमीन की उपलब्धता होने पर गांव के आसपास ही भूखंड आवंटित किए जाते हैं। उक्त सेक्टर में बिजली, पेयजल, सीवर लाइन व सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराई जाती हैं। शासन के दिशा- निर्देश पर किसान आबादी के भूखंडों को आवंटित किए जाने के काम में तेजी...