गोंडा, नवम्बर 2 -- मेहनौन, संवाददाता । बहुप्रतीक्षित इटियाथोक-बाबागंज सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने 15 अक्टूबर को किया था। विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर मेहनौन की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। रविवार को सड़क निर्माण के कार्य का शुभारम्भ परसिया बहोरीपुर के शिहोरे बाबा की मजार के पास से शुरू हुआ। तीन जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के दोनों तरफ पटरियों की खुदाई कर मिट्टी को निकालकर पटाई का कार्य शुरू हो गया है। सड़क निर्माण का कार्य चोपड़ा ट्रेडर्स को मिला है। 21 किमी लम्बी सड़क के निर्माण पर लगभग 38 करोड़ की रकम खर्च किए जाएंगे। सड़क 11 मीटर चौड़ी होगी जिसमें 7 मीटर की डामर सड़क और सड़क के दोनों तरफ दो-दो मीटर की कच्ची पटरी का निर्माण होगा। सड़क निर्माण के दौरान पड़ने वा...