इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव में एक महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर हत्या के आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार शाम प्रधान शिवानी भदौरिया अपने घर पर अपनी बेटी के साथ थीं। तभी गांव का ही निवासी अमन उर्फ बच्चा बाबा, जो उनके पति की हत्या के मामले में आरोपी है। उनके घर पहुंच गया। आरोपी ने प्रधान से कहा कि वे कोर्ट में चल रहे हत्या के केस को वापस ले, अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। प्रधान ने बताया कि अमन उर्फ बच्चा बाबा घर में घुसते ही गाली-गलौज करने लगा और उन्हें धमकाने लगा। जब उनकी बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घटना के बाद प्रधान शिवानी ...