इटावा औरैया, दिसम्बर 13 -- इटावा महोत्सव में शनिवार को स्कूली छात्रों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गयीं। जिसमें सामाजिक कुरीतियों के साथ ही देशभक्ति, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृद्धा आश्रम जैसे सामाजिक व मार्मिक विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी गई। असत्य पर सत्य की जीत शीर्षक के साथ राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नगला हीरालाल की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के बल पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी ने द्वितीय जबकि रोड सेफ्टी को लेकर नाटक की प्रस्तुति के साथ जी सी जीनियस पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर प्रधानाचार्य संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डॉ. आनंद समेत एडीआईओएस डॉ. मुकेश यादव व सीबीएसई के विभिन्न प...