इटावा औरैया, मई 17 -- नगर में व्यापक पैमाने पर व्याप्त अतिक्रमण पर प्रशासन ने डंडा चला दिया। इसके तहत नौ सौ रुपए जुर्माना वसूला गया। व्यापारियों ने एक दिन की मोहलत मांगी जो पालिका ने दे दी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नौ सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगर चौकी प्रभारी शमशुल हसन सहित पुलिस बल और नगर पालिका कर्मी मौजूद थे। व्यापारियों ने मांगी एक दिन की मोहलत अभियान के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गर्मी के मौसम का हवाला देते हुए प्रशासन से मोहलत मांगी। ईओ त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिया सभी दुकानदार एक दिन में रविवार तक नाली से नाली तक का अतिक्रमण स्वयं हटा लें। इसके बाद जबरन हटाने के साथ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई...