इटावा औरैया, जुलाई 20 -- सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव पर गंगाजल का जलाभिषेक करने के लिए स्थानीय कस्बा से युवा रविवार को सिंगीरामपुर घाट से गंगा जल लेने के लिए ढोल नगाड़ों तथा डी जे की धुन पर नाचते गाते हुए रवाना हुए । इसी क्रम में कस्बा महेवा से डाक कावड़ लेने के लिए दो समूहों में युवा रवाना हुए जिन्हें समर्थकों ने माल्यार्पण कर ,तिलक लगाकर तथा पट्टिका पहनाकर जय श्री राम , बम भोले के नारे लगाते हुए विदा किया प्रथम दल महेवा कस्बा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से विदा किया गया जिसे मंदिर व्यवस्थापक विजय कुमार तिवारी द्वारा रवाना किया गया इसमें बाजार के करीब आधा सैकड़ा युवा पीले वस्त्र धारण कर बम भोले के नारे लगाते हुए गंगा घाट सिंगीरामपुर के लिए रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...