लखनऊ, अक्टूबर 27 -- इटावा की पशु मंडी से तस्करी कर लाए गए पांच गोवंसों को काकोरी पुलिस ने रविवार तड़के आगरा एक्सप्रेस वे के रेवरी टोल प्लाजा के पास से बरामद किया है। गोवंश पिकअप में ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक तस्कर वाराणसी और दूसरा चंदौली का रहने वाला है। इंस्पेक्टर सतीश चंद राठौर के मुताबिक रविवार सुबह एक बिना नंबर के पिकअप से पांच गोवंश को इटावा मंडी से गाजीपुर इलाके में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। तभी सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक बिना नंबर की पिकअप आती दिखी। पुलिस टीम ने उसे रोक कर जांच की तो उसमें पांच गोवंस मिले। गोवंशों को कब्जे में लेकर पुलिस ने वाहन से दो आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान वाराणसी के चौबेपुर निवासी राजन चौहान व चंदौली के सैयदराजा निवासी...