इटावा औरैया, मई 28 -- इटावा। शेरों तथा अन्य वन्य जीवों के दीदार के लिए अभी पर्यटकों को इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सफारी बंद चल रही है। बर्ड फ्लू की आशंका केचलते सफारी को 27 मई तक के लिए पर्यटकों के लिए बंद किया गया था। ऐसी संभावना थी कि 28 मई से सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह ने बताया है कि सफारी को खोले जाने के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। इस कारण अभी सफारी को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद पर्यटकों के लिए सफारी को खोल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सफारी में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है तथा बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है। सफारी के कर्मचारियों का मेडिकल भी कराया गया है। सभी वन्यजीवों की ...