इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- इटावा सफारी पार्क में शेरनी जया बीमार हो गई है उसका इलाज वन्य जीव विशेषज्ञों की मदद से कराया जा रहा है , हालांकि इस इलाज से उसकी सेहत में कोई विशेष सुधार नहीं है । सफारी में 3 नवंबर को शेरनी जया और शेरनी आशी आपस में एक दूसरे से झगड़ गई, जिससे शेरनी जया के पिछली पैर में आशी के नाखून से चोट लग गई थी । उसे इलाज के बाद ठीक कर दिया गया लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेरनी जयि के शरीर का तापमान मानक से अधिक बना हुआ है। दवा दी जा रही है इसके बावजूद ज्यादा सुधार नहीं है । सफारी पार्क के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल ने बताया कि देश के वन्य प्राणी उद्यानों व अन्य वन्य जीव चिकित्सकों से विचार विमर्श के बाद उसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया है कि हालांकि शेरनी जया अपना पूरा आहार ले रही है। इस समय शेरनी जया और शेरनी आशी डेढ़ वर्ष की हो ...