इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में अब 21 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में जंगल के राजा दहाड़ेंगे, खुले में विचरण करेंगे और पर्यटक बंद गाड़ियों से इनका दीदार करेंगे। फिलहाल पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही शेरों को चहल कदमी करने दी जा रही है, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 21 हेक्टेयर किया जा रहा है। लायन सफारी में इस समय 19 शेर हैं और उनमें से पांच शेरों को खुले में बिचरण के लिए छोड़ा गया है। अब लायन सफारी के इस क्षेत्रफल को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए काम का शुरू भी कर दिया गया है। अब जंगल के राजा अपनी सफारी के 21 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विचरण करेंगे। इससे पर्यटकों को उनके दीदार आसानी से हो सकेंगे और शेरों को भी चहलकदमी करने के लिए अधिक जगह मिल सकेगी। इटावा सफारी में जो पर्यटक आते हैं उनमें सबसे ज्यादा उत्सुकता शेरों के दीदार करने ...