इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- इटावा जंक्शन की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए तीन और अत्याधुनिक रायडोन मशीन उपलब्ध कराई गई है। अभी तक यहां पर दो रायडोन मशीनों के साथ अन्य मशीनों से ही काम चलाया जा रहा था। नई मशीन आने के बाद अब जंक्शन की साफ सफाई व्यवस्था और भी ज्यादा लकदक हो जाएगी।एक सप्ताह पूर्व दौरे पर आए रेलवे के नए डीआरएम ने सफाई व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए थे। वर्ष 2019 में इटावा जंक्शन की साफ सफाई का ठेका प्रयागराज की जय भारत एसोसिएट कंपनी को दिया गया था इसके बाद से यहां पर विभिन्न प्रकार की मशीनों के द्वारा जंक्शन की साफ सफाई की जा रही है । लगभग 26 प्रकार से ज्यादा की मशीनों से स्टेशन के प्लेटफार्मों के साथ अन्य स्थानों को साफ सुथरा किया जाता है । अभी तक सिर्फ दो रायडोन मशीनों से ही सफाई होती थी लेकि...