इटावा औरैया, जून 25 -- इटावा, संवाददाता। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा में लेटे यात्रियों पर जीआरपी के सिपाही ने खूब डंडे बरसाए। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में जीआरपी सिपाही स्टेशन परिसर में सो रहे यात्रियों पर डंडे बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना का वीडियो वहां खड़े किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही कैसे स्टेशन पर सो रहे बुजुर्ग और जरूरतमंद यात्रियों को बेरहमी से डंडों से पीटकर उठा रहा है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी शैलेष निगम ने बताया कि एक महिला का फोन आया था कि यहां पर शराब पीए हुए कुछ व्यक्ति लेटे हुए हैं। इसी सूचना पर जीआरपी सिपाही...