इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालिमपुर में सरकारी धन के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितताओ के खुलासे के बाद ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही की तैयारी है। ग्राम प्रधान सहित 5 जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है और एक सप्ताह में इसका जबाव मांगा गया है। यह मामला आठ लाख 79 हजार 437 रुपये की गड़बड़ी का है। इसी गांव के रहने वाले कन्हैयालाल ने शिकायत की थी और इस शिकायत की जांच की गई। डीएम के आदेश पर जिला विकास अधिकारी और अवर अभियंता नलकूप खंड प्रथम को जांच अधिकारी नामित किया गया था। इनकी जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत में कई योजनाओं में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इसी जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वर्ष 2025 में मेंटेनेंस कार्य के नाम पर सत्रह हजार पांच सौ रुपये का भुगतान फर्जी बिल के आधार पर किया गया। बिल...