इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब 67 केंद्रों पर यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। इससे पहले बोर्ड की ओर से ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई थी। उस पर तमाम आपत्तियां आई थीं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब नई सूची जारी की गई है। पहले 61 केंद्रों पर परीक्षा कराई जानी थी, लेकिन अब इनमें 6 की बढ़ोतरी कर दी गई है और 67 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। यूपी बोर्ड की ओर से जो ऑनलाइन सूची जारी की गई थी उनमें से 61 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जब आपत्तियां मांगी नहीं तो इनमें से 13 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके पास संसाधनों की कमी थी। इसे देखते हुए इन 13 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की स...