इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- इटावा, संवाददाता। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। इस पर डेढ़ साल से काम भी चल रहा है इसके बावजूद बिजली व्यवस्था पहले की तरह ही जर्जर बनी हुई है। तेज हवा चले या बारिश हो या फिर ओवरलोडिंग हो, तो धड़ाधड़ फाल्ट होने लगते हैं और बिजली चली जाती है। हर मौसम में फाल्ट होना और बिजली का गुल हो जाना निश्चित है। एक ओर सुधार के कार्य चल रहे हैं और दूसरी ओर बिजली की अव्यवस्था परेशान कर रही है। बिजली सुधार के लिए आरडीएसएस नाम से योजना बनाई गई। इस योजना के तहत बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाना था ताकि बिजली से संबंधित उपकरण दुरुस्त रहें जिससे लोगों को परेशानी ना हो । इस योजना में अकेले शहरी क्षेत्र के लिए 51 करोड रुपए की रकम रखी गई थी। जिससे बिजली के उपकरण दुरुस्त किए जाने थे ताक...