इटावा औरैया, जून 6 -- लिवर किडनी फंक्शन की जांच करने वाली एनालाइजर मशीन 15 दिन पहले से खराब होने से जांच नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को मुसीबतों का सामना करते हुए बाहर जाना पड़ रहा है। बकेवर नगर में 50 शैय्या रामाधीन शर्मा अस्पताल में पिछले साल मरीजों की लिवर किडनी फंक्शन की जांच के लिए एलएफटी, केएफटी मशीन लगाई गई थी जिससे मरीजों की खून की सीवीसी जांच के साथ लिवर, किडनी फंक्शन की जा रही थी।15 दिन पहले यह मशीन खराब हो गई जिससे जांच नहीं हो पा रही है। नई मशीन के खराब हो जाने पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है । इस अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टर वीरेंद्र भारती ने बताया मशीन को सही करने के लिए मैकेनिक बुलवाया गया है। जल्द ही उसको सही करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...