इटावा औरैया, मई 24 -- बढ़पुरा व फूप थाना की सीमा पर शनिवार सुबह स्लीपर बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस भिंड के जिला अस्पतल पहुंचाया। दिल्ली से 60 यात्री लेकर बस भिंड जिले के अटेर जा रही थी। बस यूपी के चंबल पुल से निकलते ही एमपी में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार से उदी व बरही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को निकालने में जुट गए। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। थाना बढ़पुरा व फूप थाने की पुलिस के पहुंचने पर घायलों को रस्सियों में बांधकर खाई से निकाला गया, जिन्हें मध्य प्रदेश के भिंड जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें चार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ...