इटावा औरैया, मई 24 -- 48 घंटे पहले आई आंधी से क्षेत्र में चार बिजलीघरों के 26 खंभे तोड़ दिए, तीन ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे पांच गांवों की बिजली अभी तक गुल है, इससे पेयजल संकट व्याप्त होने से लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। बुधवार रात आंधी से बिजली उपकेंद्र चकरनगर, सहसों, भरेह व बिठौली के विभिन्न फीडरों के 26 बिजली खंभे टूट गए। सौ व 10 केवीए के ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे गांव पथर्रा, बंधागांव, बिरौनाबाग, बगलन तथा गोहानी में बिजली आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है जिससे लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। चकरनगर बिजलीघर जेई मनोज कुमार गुप्ता तथा हनुमंतपुरा जेई राजाबाबू ने बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है जल्द इन गांवों में आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। बिजली न मिलने से छाया पेयजल सं...