इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाने का काम पूरा हो गया है। इस साल जिले में हाई स्कूल और इंटर के 42039 परीक्षार्थियों के लिए 61 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछली साल जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था उनमें से 24 विद्यालयों को इस साल परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। 16 नये विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद यह सूची जिला मुख्यालय को भेज दी गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने का ऑनलाइन काम बोर्ड की ओर से होता है। इसके लिए सभी विद्यालय अपना डाटा ऑनलाइन फीड करते हैं, इसके बाद यूपी बोर्ड से परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। इस साल 61 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया ह...