इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- प्रशासन की ओर से जमीन संबंधी मामलों के निस्तारण और अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में गुरुवार को अलग-अलग स्थान से कुल मिलाकर 3.37 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिले की 6 तहसीलों के कुल 14 गांव में संयुक्त टीमों ने विवादों का समाधान किया और 55 मामले निस्तारित कर दिए। इसमें जिन स्थानों से अवैध कब्जा हटाया गया है उनमें 11 नाली, 23 रास्ते, 8 बंजर भूमि और 6 अन्य प्रकार की भूमि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...