इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- महोत्सव पंडाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन का आयोजन 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से पंडाल में होगा। कार्यक्रम के संयोजक स्टेट बैंक के सेवानिवृत मैनेजर प्रतिभा रंजन दीक्षित ने बताया है कि इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर 25 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक सेनानी भवन में होगी। जिसमें इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। 27 दिसंबर को होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ मुनीन्द्र नाथ दत्त, उपाध्यक्ष करुणा रानी, महामंत्री अशोक सोनी, गीता दीक्षित, रामकुमार ऋषीश्वर, दिनेश सिंह, राम लखन यादव ने अपील की है। उन्होंने सेनानी आश्रितों से सम्मेलन में पहुंचने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...