इटावा औरैया, अगस्त 29 -- जिले में असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए नव प्रवर्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 24 सितंबर से लगेगी। प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब की ओर से किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब के सम्ंावयक डा. मुकेश यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 8 000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही दो दो हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला , मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम व जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के न...