इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने के लिए जिले के अलग अलग स्थान पर 29 खरीद केंद्र खोले गए हैं, लेकिन किसान सरकारी खरीद केंद्रों की तुलना में आढ़तों पर धान की बिक्री कर रहे हैं। यही कारण है कि सरकारी धान खरीद केंद्रों पर 23 दिनों में 916 मीट्रिक टन धान की खरीद हो पाई हैं। धान की खरीद के लिए एक नवंबर से खरीद केंद्र खोले गए थे। जिले में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू और भारतीय खाद्य निगम ने खरीद केंद्र खोले हैं, जहां किसानों से धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। इसके लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, उसके बाद खरीद की जाती है। ऐसी उम्मीद थी कि बड़ी संख्या में किसान इन खरीद केंद्रों पर बिक्री के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसान ज्यादातर आढ़तों पर अपना धान बेंच रह...