इटावा औरैया, जनवरी 16 -- सीवीओ डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलेभर में 22 जनवरी से 10 मार्च तक राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जिलेभर को 3 लाख 83 हजार 400 वैक्सीन पशुओं के टीकाकरण के लिए प्राप्त हो गई हैं। साथ ही उन्होने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं के कान में छल्ला डालकर भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराने में पशु पालन की टीम का सहयोग करें। सीवीओ डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के 8 ब्लाको में प्रत्येक गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं में आठ माह से ऊपर गर्मित एवं चार माह से कम आयु के बच्चे को छोडकर टीका लगाया जायेगा। पशुपालन विभाग के निर्देशन में चयनित वैक्सीनेटर व पशु मित्र गांव गांव जाकर पशुपालक के द्वार पर जाकर टीकाकरण का कार्य निःशुल्क किय...