इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- शिक्षक स्नातक क्षेत्र के चुनाव होने के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के नाम मतदाता के रूप में शामिल किए जाते हैं, लेकिन जिले के 27 विद्यालयों की ओर से ऐसे व्यक्तियों के नाम भी शिक्षक मतदाता सूची में दर्ज कराए गए हैं जिनकी आयु 19 वर्ष, 20 वर्ष, 21 वर्ष और 22 वर्ष है। जबकि शिक्षक मतदाता बनने के लिए बीएड अथवा मास्टर डिग्री की योग्यता रहती है। इस शैक्षिक योग्यता के बाद शिक्षण कार्य का 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। निर्धारित योग्यता और तीन साल के शैक्षिक अनुभव के बाद ही शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता बन सकते हैं, लेकिन इटावा की शिक्षक मतदाता सूची का जब गंभीरता से जांच की गई तो यह पता चला कि जिले के 27 विद्यालयों के कई ऐसे शिक्षकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कर दिए गए है...