इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- लखना में 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली एतिहासिक रामलीला महोत्सव को लेकर एक बैठक प्राचीन शिव मंदिर परिसर पुराना नहर पुल पर आयोजित की गयी जिसमें 17 से होने वाले महोत्सव मे शंकर बारात नगर भ्रमण के साथ प्रारंभ होगी। इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ विचार विमर्श किया गया। महोत्सव के अध्यक्ष सभासद प्रताप पाल व महामंत्री संदीप पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर को शंकर बारात के साथ प्रारंभ होगी। इसमें काली अखाडा एटा के कलाकारों द्वारा विभिन्न झाकियों को आकर्षण का केन्द्र रहेगा। वहीं इसके बाद 23 सितम्बर को श्रीराम बारात व 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर दिन में रावण का पुतला दहन होगा। साथ ही 3 अक्टूबर भरत मिलाप बारात का नगर भ्रमण होगा। साथ ही 4 अक्टूबर को राजगद्दी राज्याभिषेक के साथ समापन होगा। इसकी तैयारियों क...