इटावा औरैया, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन पर सेना के वंदन अभिनंदन के लिए 17 मई को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही अहिल्या बाई होल्कर की स्मृति में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जिले के लोगों से अनुरोध किया कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने वाली भारतीय सेना के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट करने के लिए शामिल हो। उन्हाेने कहा कि 21 मई से 31 मई तक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के जिला संयोजक, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने कह...