इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष कोशल चंद्र चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा है कि सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर अपनी पेंशन से संबंधित प्रकरण की जानकारी दे दें जिससे इन समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों की जानकारी उन्हें कचहरी में बरामदा नंबर तीन में उपलब्ध सकती जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन विकलांग पुत्र, पुत्री, तलाकशुदा पुत्री की पेंशन मंजूरी के प्रकरण लंबित है, वह भी अपने आवेदन दे दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...