इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी 16 अप्रैल को इटावा आ रहीं हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सभागार में महिला जनसुनवाई करेंगी। उन्होने बताया कि महिलायें अपनी समस्यायें आयोग की सदस्य के समक्ष रख सकती हैं। जनसुनवाई के बाद वे जिले में संचालित महिला अस्पताल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय आदि का निरीक्षण भी करेंगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...