इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने के लिए जिले में जो धान खरीद केंद्र खोले गए हैं उन पर किसानों का आना-जाना शुरू हो गया है। इसी का नतीजा है कि शुरुआती 15 दिनों में इन केंद्रों पर 565 मीट्रिक टन धान खरीद की गई है। यह धान 120 किसानों ने बेचा है। जिले में चार एजेंसियों ने कुल मिलाकर 29 धान खरीद केंद्र खोले हैं जो 1 नवंबर से खुल गए थे। इन धान खरीद केंद्रों पर धान की सरकारी मूल्य पर खरीद की जा रही है। खरीद केंद्र खोले जाने के बाद ही करीब एक सप्ताह तक बेमौसम बारिश होती रही। इसके कारण धान की कटाई रुक गई और धान का मंडी में पहुंचना भी बंद हो गया। बारिश बंद होने के बाद जब खेत सूखे तो धान की कटाई फिर शुरू हुई और पिछले चार-पांच दिनों से मंडी में धान की आवक बढ़ गई है। ना सिर्फ सरकारी खरीद केंद्...