इटावा औरैया, मई 30 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। इस संबंध में आयोजित तैयारी बैठक में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि कि इस वर्ष 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि आमजन को योग अपनाने के लिए प्रेरित करें। योग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्यटक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। डीएम ने कहा कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए साफ सफाई, पेयजल, पार्किंग आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह और अ...