इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- तेज हवा और बारिश में बिजली सप्लाई अस्त-व्यस्त हो गई। रामलीला रोड फीडर से संबंधित मोहल्लों की बिजली करीब 15 घंटे तक बंद रही। मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई चालू की जा सकी। जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान रहे। बारिश और हवा के चलते इस फीडर में सोमवार की देर रात तकनीकी खराबी आ गई। इससे बिजली बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद करीब 10 घंटे बाद सप्लाई बहाल हो सकी। इसके बाद 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से पूरे बिजली घर की आपूर्ति ठप हो गई और फिर से पांच घंटे से अधिक समय के लिए बिजली गुल हो गई। ऐसे में करीब 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली की समस्या बने रहने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रामलीला बिजली घर से संबंधित क्षेत्र मुहल्ला एकता कालोनी, न्यू एकता कालोनी, विकास कालोनी सहित अन्य मुहल्लों की बिजली सप्लाई सो...