इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र ऑनलाइन बनाए गए हैं। इस प्रक्रिया में 61 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन पर आपत्तियां मांगी गई, तो बड़ी संख्या में आपत्तियां आई है। खास बात यह है कि परीक्षा केंद्र बनाए गए 13 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने से इंकार कर दिया है, क्योंकि वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसी तरह अधिक दूरी को लेकर की कई आपत्तियां दर्ज की गई है। जिनमें विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी निश्चित दूरी से काफी अधिक है। जिससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी होगी। यूपी बोर्ड की ओर से ऑनलाइन जारी की गई परीक्षा केदो की सूची पर आपत्तियां मांगी गई तो अलग-अलग मामलों को लेकर कुल 142 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इस परीक्षा केंद्र की सूची में जिस तरह से परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है, उसमे...