इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सचिव रूपेन्द्र सिंह टोंगर की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बिजली विभाग, बैंक, राजस्व, परिवहन, बीमा कंपनी, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को लंबित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत हेतु भेजने के निर्देश दिए गए। जिला जज रजत सिंह जैन ने बताया कि लोक अदालत जनसुलभ न्याय की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसमें सुलह-समझौते के माध्यम से वादों का शीघ्र निस्तारण किया जाता है। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि अधिक से अधिक वाद लोक अदालत में भेजे जाएं ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...