इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार को सीओ आयुषी सिंह के नेतृत्व में 112 पुलिस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को 112 सेवा की विशेषताओं, त्वरित सहायता व्यवस्था और महिला सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान पुलिस कर्मियों ने बताया कि 112 नंबर एक सेवा, अनेक सुविधाएं के रूप में 24 एजेंसियों के साथ एकीकृत होकर कार्य करता है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में दिन-रात कॉल मिलते ही पुलिस की रिस्पांस टीम तुरंत स्थल पर पहुंचकर सहायता प्रदान करती है। टीम ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने के लिए विशेष तंत्र सक्रिय है। कार्यक्रम में महिला स्मार्ट सेवा की जानकारी भी दी गई, जिसके तहत आपातकाल में रात ...