कन्नौज, अप्रैल 13 -- कन्नौज। जिला मुख्यालय पर मार्च में आयोजित हुए 1108 कुंडीय महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद शनिवार को यज्ञाधीश/पीठाधीश्वर रामदास महाराज आधा सैकड़ा से अधिक गाडिय़ों के काफिले के साथ इटावा जनपद के लिए रवाना हुए। भक्तों ने यज्ञाधीश के प्रस्थान से पहले गाजे-बाजे व फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। भक्तों ने मां पीतांबरा माई के गगनभेदी जयकारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। शहर के केके इंटर कालेज खेल मैदान पर 17 से 29 मार्च के बीच 1108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूरे जिले से लाखों की संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। यज्ञ के दौरान आयोजित हुए हर कार्यक्रम में भक्तों का कारबां बढ़ता गया। पूर्णआहुति के दिन निकाली गई पर्ची में इटावा जनपद का नाम प्रस्तावित हुआ था, जिसके तहत यज्ञाधीश शनिवार को कन्नौज से प...