इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराके उनका विकास किए जाने की योजना है। इस योजना में जिले की 103 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। अब इन्हें प्रधानमंत्री आदर्श गांव बनाया गया जाएगा। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है और बजट की व्यवस्था भी हो रही है। शासन की ओर से बनाई गई इस योजना में चयनित ग्राम पंचायतों में विकास और निर्माण के कार्य कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्य समाज कल्याण विकास विभाग को सौंपा गया है। मूल रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतें ही इस काम को करेंगी और आगे बढ़ाएंगी। यह योजना तीन चरणों में कराई जाएगी और कुल मिलाकर 103 ग्राम पंचायतों में कामकाज होगा। इसके लिए 20 लाख रुपए की रकम दी जाएगी, जिससे यह काम...