इटावा औरैया, जनवरी 12 -- अस्पताल की इमरजेंसी में एक्सपायरी इंजेक्शन मिलने के बाद अब अस्पताल प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है।प्रतिदिन इमरजेंसी मे जाकर दवा स्टोर के चीफ फार्मासिस्ट दवाइयों व इंजेक्शन की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मार्च महीने में एक्सपायर होने वाली दवाओं के वितरण में तेजी लाने के साथ ही भारी मात्रा में आयरन की गोलियां अस्पताल में मौजूद है उनमें से 10 हजार टेबलेट सैफई मेडिकल कॉलेज में वितरण के लिए भेजी जा रही हैं। सीएमएस डा. परितोष शुक्ला ने बताया कि एक्सपायर होने से पहले दबाओं का मरीजों को वितरण हो सके इसके लिए अस्पताल के इमरजेंसी व ओपीडी में पर्याप्त मात्रा में दवाई रखने के साथ ही आयरन की टेबलेट की मात्रा अधिक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की ज...