इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ से संचालित मुंशी, मौलवी सेकेण्डरी और आलिम सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। यह परीक्षाएं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के समक्ष केंद्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई हैं, जिसके आधार पर विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश एवं सेवायोजन के अवसर प्राप्त होते हैं। यह जानकारी देते हुए फॉरवर्डिंग सेंटर मदरसा अरबिया कुरानिया के प्रधानाचार्य मौलाना तारिक शम्सी ने बताया कि इच्छुक अपने प्रपत्रों सहित किसी भी कार्य दिवस में मदरसा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...