इटावा औरैया, जनवरी 15 -- एसआई आर में मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन हो जाने के बाद जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है उन्हें अब नोटिस दिए जा रहे हैं। इनसे कागज मांगे जाएंगे। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 137500 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, हालांकि उनके नाम मतदाता सूची में अभी हैं। अब इनसे कागज मांगे जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद यह मतदाता अपने पते आदि से संबंधित कागज देंगे। इसके बाद उनके मामले का निस्तारण किया जाएगा। नोटिस लेकर गुरुवार से बीएलओ घर घर जाने लगे हैं। नो मेपिंग वाले मतदाताओं की सूची तैयार कर ली गई है और सभी बीएलओ को उनके बूथ से संबंधित मतदाताओं की सूची और नोटिस भी दे दिए गए हैं । गुरुवार से बीएलओ ने यह नोटिस घर-घर पहुंचाएं जाने का काम भी शुरू कर दिया है । नोटि...