इटावा औरैया, अप्रैल 19 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित जॉली होटल के कमरा नंबर 101 में शुक्रवार रात औरैया के पूर्वा पुरा पुर कंचौसी के रहने वाले 33 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र विश्राम सिंह का शव फंदे पर लटका मिला। होटल कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार रात मोहित 12 बजे आया था। दिन भर वह कमरे में रहा। शुक्रवार शाम को कमरे में हलचल नहीं हुई तो रात को नौ बजे होटल की ड्यूटी पर पहुंचे आशीष यादव ने उसको फोन किया। मोबाइल स्विच आफ होने पर कमरे का गेट खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ा गया तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर सी ओ सिटी रामगोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस ने परिजन...