इटावा औरैया, मई 31 -- जसोहन के रहने वाले हरेन्द्र पाल सिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि 26 मई की सुबह वह अपनी दुकान पर ग्राहकों के बाल काट रहा था। उसी दौरान गोपाल यादव और विजय राम यादव निवासी भीखनपुर बच्चों के बाल कटवाने के लिए दुकान पर आए। जब पीड़ित ने थोड़ी देर रुकने को कहा, तो आरोपी आग बबूला हो गए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की और दुकान में लगे फर्नीचर व कांच के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...