इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई। इसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य परिषद इटावा के संरक्षक और पूर्व ब्लाक प्रमुख बसरेहर डा. अजंट सिंह यादव ने किया। उन्होने कहा कि खिलाड़ी परिश्रम करें और खेल मे बेहतर प्रदर्शन करें। खेल में हारजीत तो बनी रहती है। इस प्रतियोगिता में इटावा तहसील के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी अपने अनुशासन एंव अभ्यास से हार को जीत में बदल सकते हैं। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सैनिक महात्मा गांधी इंटर कालेज पछायगांव, के के इंटर कालेज ने द्वितीय तथा चित्रगुप्त इंटर कलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में मनभावती कुं...