इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- विकासखंड के ग्राम नगला शिवसिंह में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जय सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कवि अशोक यादव पूर्व मंत्री की उपस्थिति में आयोजित कवि सम्मेलन का फीता काट कर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि काव्य शक्ति समाज का दर्पण है जिससे साहित्य की कड़ियों की श्रृंखला मानवता को खड़ा करने की प्रेरणा देती हैं। अदभुत साहित्य सृजन उस राह को खोजता है जिस राह पर काले कारनामों की बारात निकलती है। मुख्य अतिथि भाजपा का कार्यक्रम अध्यक्ष जय सिंह चौहान तथा प्रमुख आयोजक प्रकाश मिश्रा ने बैज लगाकर, अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में कवि अशोक यादव ने रचना पढ़ते हुए कहा कि बेटी जिसके आंगन में आती है एक मुक्कमल उजाला लाती है, भूल जाता हूं सारे रजों गम जब वो हं...